Video || पांगी के करयूनी पंचायत में ध्वस्त हुआ मकान, भारी बार​शि की चपेट आया गरीब परिवार

Video || पांगी के करयूनी पंचायत में ध्वस्त हुआ मकान, भारी बार​शि की चपेट आया गरीब परिवार

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत करयूनी के बखांऊ गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल पुत्र भगवान चंद निवासी बखांऊ पंचायत करयूनी के पुश्तैनी मकान की दूसरी मंजिल की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है। इस घटना में पीड़ित परिवार का तकरीबन तीन लाख के करीब का  नुकसान हुआ है । वही मवेशियों के लिए रखा चारा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार पांगी को घटना का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौके पर मौजूद भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज द्वारा पीड़ित परिवार को 10 हजार रूपये की राहत राशि अपनी ओर से दी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात से घाटी में रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश और बर्फबारी के कारण करयूनी पंचायत के बखांऊ गांव में एक पुश्तैनी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका मुख्य कारण बारिश बताई गई है।  मकान की ऊपरी मंजिल की छत मिट्ट व लकड़ी की होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें ||  MGNREGA New Innovation || मनरेगा मजदूरों को एक और झटका, अब वीडियो क्लिपिंग से होगी हाजिरी, प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी शुरू

घटना उस समय पेश आई जब परिवार के सदस्य निचली मंजिल में सोए हुए थे। उसी दौरान अचानक जोर से आवाज आई और जब परिवार के सदस्यों ने बाहर जाकर देखा तो ऊपर ली मंजिल पूरी कहां से क्षतिग्रस्त हो गई थी। उधर उप मंडल दंडाधिकारी पांगी रमन घरसंघी ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार को आदेश जारी कर दिए गए हैं और मौसम साफ होते ही मौके का दौरा किया जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित राहत राशि प्रदान की जाएगी

यह भी पढ़ें ||  Gas Cylinder Booking || गैस सिलेंडर पर मिल सकता 100 रुपए तक कैशबैक! इन ऐप्स की मदद से घर बैठे करें बुकिंग

Focus keyword

Tags: