LIC Saral Pension || मिलेगा कमाई का मौका, इस स्कीम में सिर्फ इतना करना होगा निवेश

LIC Saral Pension || मिलेगा कमाई का मौका, इस स्कीम में सिर्फ इतना करना होगा निवेश
LIC Saral Pension || Image credits ।। Cenva

LIC Saral Pension || नौकरी करते-करते जब व्य​क्ति आपनी उम्र के पड़ाव पर पहुंचता है तो उसे रिटायर होना पड़ता है। रिटायर होने से पहले हर कोई अपने जीवन में कुछ बजत करने  की सोचता है। जोकि बुढ़ाते में उनका सहारा मिल सके। एलआईसी का जब नाम आता है कि लोग अक्सर रिटायरमेंट प्लानिंग के बाद ही एलआईसी के पास जाते है। वहीं आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने ग्राहकों को कई पेंशन योजनाएं चलाई हुई है। LIC Saral Pension योजना इनमें से एक है। यह एक व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है जो नॉन-लिंक्ड और एकल प्रीमियम है। इस योजना में एक बार का निवेश आवश्यक है। यहां इस प्लान के बार में जानें।

कैसे प्रीमियम देना चाहिए

आप अकेले या अपने पति या पत्नी के साथ LIC Saral Pension योजना ले सकते हैं। एक बार में इसमें निवेश करना चाहिए। इसके बाद भी आपको पेंशन मिलती रहेगी।  ग्राहक को सिर्फ योजना खरीदते समय एक प्रीमियम देना होगा। इस स्कीम में दी गई पेंशन पूरी जिंदगी तक दी जाती है, यदि आप इससे शुरू करते हैं। पॉलिसी शुरू होने के छह महीने बाद सरेंडर कर सकते हैं। LIC Saral Pension योजना में निवेश करने के लिए 40 वर्ष की उम्र होनी चाहिए और 80 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

पेंशन प्राप्त करने के ये विकल्प हैं

निवेशकों को एलआईसी की सरल पेंशन योजना में मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन मिल सकता है। न्यूनतम मासिक 1,000 रुपये, तिमाही 3,000 रुपये, छमाही 6,000 रुपये और सालाना 12,000 रुपये की पेंशन दी जानी चाहिए। विशेष रूप से, यहां अधिकतम पेंशन रकम की कोई सीमा नहीं है। आपकी उम्र 42 वर्ष है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, इसलिए आपको प्रति महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी। आप अब अधिक एकमुश्त प्रीमियम जमा कर सकते हैं अगर आप अधिक पैसा पेंशन में पाना चाहते हैं।

लोन भी सुविधाजनक है

इस योजना में लोन की सुविधा भी शामिल है। ग्राहक लोन के लिए छह महीने बाद अप्लाई कर सकते हैं। आप पॉलिसी में जमा राशि भी वापस ले सकते हैं अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए धन की जरूरत है। पॉलिसी सरेंडर करने पर ग्राहक को मूल मूल्य का 95 प्रतिशत वापस मिलता है। आप सिंगल लाइफ या ज्वाइंट लाइफ में इस पॉलिसी को ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  PM Mudra Loan || इस स्कीम में गरीबों को मिलता है 10 लाख तक का लोन, आज ही ऐसे करें आवेदन

Focus keyword

सुपर स्टोरी

Aadhaar Related Crimes : जेल पहुंचा सकती है आधार से जुड़ी ये गलती, 10 लाख तक जुर्माना Aadhaar Related Crimes : जेल पहुंचा सकती है आधार से जुड़ी ये गलती, 10 लाख तक जुर्माना
Aadhaar Related Crimes : कैसे Aadhar card से फ्रॉड काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आपका आधार या इसकी जानकारियां...
Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद
Google Pay || 4 जून के बाद काम नहीं करेगा Google Pay, ऐप इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात
बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक
भई वाह! ये 8 देश देते हैं 5000 रुपए से भी कम में विदेश घूमने का मौका, कम पैसों में कर आएं दुनिया की सैर
Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट, Congratulations
अपने बच्चों पर उम्र के हिसाब से जरूर सिखा दें यह जरूरी काम, भविष्य में बनेगा बेहतरीन जीवन
3500 रुपये लीटर बिकता है इस जानवर का दूध, सिर्फ लखपति ही खरीद सकता है पनीर, हर किसी की नहीं औकात
IAS Success Story || बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देगी यह खूबसूरत IAS, महज 23 साल की उम्र सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति