Ayushman Bharat Card || ऐसे 24 घंटों में आपके पास आएगा आपका कार्ड, मिलेगा सरकार की आरे से 5 लाख तक मुफ्त इलाज

Ayushman Card Apply Online 2024
Ayushman Bharat Card || ऐसे 24 घंटों में आपके पास आएगा आपका कार्ड, मिलेगा सरकार की आरे से 5 लाख तक मुफ्त इलाज
Ayushman Bharat Card || Image credits ।। Cenva

Ayushman Bharat Card ||  सरकार देश के हर नागरिक को पांच लाख रुपये का निशुल्क उपचार करवाने की सुविधा देती है। इसके लिए सरकारी की ओर से Ayushman Bharat Card जारी किया हुआ है। जिसके माध्यम से गरीब से गरीब परिवार साल में पांच लाख तक का उपचार निशुल्क करवा सकता है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस खर्चे को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उठाता है। और  पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कल्याण योजना कार्ड 5 लाख रुपये का कवरेज देता है। इसके बावजूद, इसके लिए आपको Ayushman Bharat Card होना चाहिए। इसे बनाना बहुत सरल है। Ayushman Bharat Card घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। Ayushman Bharat Card मिलने में 24 घंटे लगेंगे अगर आप सही से अप्लाई करते हैं।

Ayushman Bharat Card बनाने के योग्य व्यक्ति

Ayushman Bharat Card बीपीएल (गरीबी रेखा) श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा, आप कम आय वाले और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) डेटाबेस में सूचीबद्ध परिवारों के लिए एक कार्ड भी बना सकते हैं।

कैसे बनवाएं Ayushman Bharat Card

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सबसे टॉप में आपको Am I Eligible ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके बाद Login ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • फिर आपको Search For Beneficiary ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • फिर State सेलेक्ट करके Scheme में PMAY दर्ज करना होगा। फिर Search By में राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural या फिर Location Urban सेलेक्ट करना होगा। फिर District ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद Seach ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर अगर Family ID ऑप्शन सेलेक्ट किया है, तो उस पर टैप करना होगा। या फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्य उनकी डिटेल आ जाएगी। फिर जिस मेंबर पर Ayushman Bharat Card बनवाना है। उसे आधार ओटीपी, फिंगरप्रिंट, IRIS स्कैन या फिर फेस अथेंटिकेशन से वेरिफाई करना होगा। आधार ऑप्शन सेलेक्ट करने पर उसे ओटीटीप से वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसे सेलेक्ट करना होगा। फिर ओटीपी वेरिफाई करना होगा। इसके बाद अथेंटिकेशन पेज खुलेगा कि आपके Ayushman Bharat Card का आवेदन सब्मिट हो गया है।
  • इसके बाद ये पेज ऑटोमेटिक एक नए पेज पर रिडायरेक्ट होगा। नीचे की तरफ आएंगे. तो आपको e-kyc ऑप्सन पर टैप करना होगा। फिर आधार ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। फिर कंसर्न पेज सेलेक्ट करना होगा। फिर ओटीपी दर्ज करके सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने डिटेल आ जाएगा। इसके बाद आपको अपनी फोटो दिखेगा, साथ ही कैप्टर फोटो पर टैप करना होगा। और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को फोन कैमरे से सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिनकोड, स्टेट, जिला, रुरल या अरबन, गांव सेलेक्ट करके सब्मिट करना होगा। इसके बाद हेल्थ कार्ड की एप्लीकेशन सब्मिट हो जाएगी।

सुपर स्टोरी

Aadhaar Related Crimes : जेल पहुंचा सकती है आधार से जुड़ी ये गलती, 10 लाख तक जुर्माना Aadhaar Related Crimes : जेल पहुंचा सकती है आधार से जुड़ी ये गलती, 10 लाख तक जुर्माना
Aadhaar Related Crimes : कैसे Aadhar card से फ्रॉड काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आपका आधार या इसकी जानकारियां...
Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद
Google Pay || 4 जून के बाद काम नहीं करेगा Google Pay, ऐप इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात
बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक
भई वाह! ये 8 देश देते हैं 5000 रुपए से भी कम में विदेश घूमने का मौका, कम पैसों में कर आएं दुनिया की सैर
Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट, Congratulations
अपने बच्चों पर उम्र के हिसाब से जरूर सिखा दें यह जरूरी काम, भविष्य में बनेगा बेहतरीन जीवन
3500 रुपये लीटर बिकता है इस जानवर का दूध, सिर्फ लखपति ही खरीद सकता है पनीर, हर किसी की नहीं औकात
IAS Success Story || बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देगी यह खूबसूरत IAS, महज 23 साल की उम्र सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति